पूजन अर्चन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_30.html
जलालपुर(जौनपुर) क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज
में सत्र आरंभ के दौरान आचार्य पंडित गोपीनाथ उपाध्याय के द्वारा पूजा
पाठ कराके सत्र को आरंभ किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0शैलेन्द्र
कुमार सिंह और विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह , समरजीत
सिंह, लालरत्नाकर सिंह, जटाशंकर तिवारी ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प
अर्पण कर पूजन का शुरुआत किया पूजन के ततपश्चात सभी शिक्षकों ने हवन में
हिस्सा लिया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक व शिक्षिकाओं ने
विद्यालय के संस्थापक ठाकुर समर बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया
गया इस मौके पर कृष्णपाल सिंह, चन्द्रमणि यादव, विनय सिंह, गप्पू राम, राज
प्रकाश सिंह, मनीष विक्रम, धर्मेंद्र ,कमलनयन, इंद्रा सिंह ,रुचि सिंह, पूजा यादव,
संदीप सिंह ,प्रत्योश सिंह, समेत विद्यालय के सभी लोग मौजूद रहे