खलिहान अग्निकाण्ड पीड़ितों को मिली सरकारी सहायता
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_294.html
जौनपुर।
निदेशक मण्डी परिषद लखनऊ के आदेश के अनुपालन के क्रम में कृषि उत्पादन
मण्डी समिति द्धारा 46 किसानों को खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना के अर्न्तगत
सहायतार्थ 2 लाख 53 हजार 340 रूपये का चेक दिया गया। चेक का वितरण
उपजिलाधिकारी सदर/सभापति मण्डी समिति द्वारा शभाशंकर यादव सचिव मण्डी समिति
सहित विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नीरज
उपाध्याय, गोपीनाथ तिवारी, आदित्य नाथ त्रिपाठी, रामजी विश्वकर्मा आदि
उपस्थित रहे।