सात विकास खंडों में नये बीडीओ किये गए तैनात
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_29.html
जौनपुर। सात विकास खंडों में नये बीडीओ की तैनाती की गई है। इनमें सहायक विकास अधिकारी से खंड विकास अधिकारी बने राम सुंदर भारती को डोभी में तैनात किया गया। यहां से रवि कुमार को लंबे समय से रिक्त चल रहे मुफ्तीगंज का बीडीओ बनाया गया। इसी तरह राम शरण यादव को बक्शा, राधेश्याम प्रजापति को महराजगंज भेजा गया। महाराजगंज से रमाशंकर ¨सह को शाहगंज (सोंधी) का नया बीडीओ बनाया गया। उधर बीडीओ मड़ियाहूं को बरसठी तो बरसठी में तैनात सतीश पांडेय को मड़ियाहूं का बीडीओ बनाया गया।