पशु चोर सक्रिय , पुलिस निष्क्रिय

 जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक बार फिर पशु चोर सक्रिय  गये है और पुलिस निष्क्रियता का परिचय दे रही है।  थाना क्षेत्र के दो गाँवो में पशु चोर दो भैंस ले जाने में सफल रहे जबकि तीसरी जगह पशु स्वामी द्वारा दौड़ाने पर चोर भाग खड़े हुए ।  पशुचोर रामनगर गांव के रामबली गौतम की रोड के बगल में बधी भैंस खोल ले गये । इसके बाद आगे बढ़े तो जुड़पुर गांव में भी नवनीत सरोज की भी भैस खेल़ लिए इसके बाद  जुड़पुर में ही आनन्द सिंह का रोड के किनारे  पोल्ट्रीफार्म है उसके बगल में वह अपनी गाय को बांधे थे  । चोरो की नजर उसपर पड़ी  । ज्यो ही गाय की रस्सी काटकर  पिकप पर लादना  चाहे उसी समय आनन्द सिंह की नींद खुल गयी। उन्होंने पहले शोर मचाया फिर लाठी लेकर दौड़ा लिए लेकिन चोर गाय को छोड़कर पिकप से भागने में सफल रहे ।

Related

news 5609061727606397209

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item