पशु चोर सक्रिय , पुलिस निष्क्रिय
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_283.html
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक बार फिर पशु चोर सक्रिय गये है और पुलिस निष्क्रियता का परिचय दे रही है। थाना क्षेत्र के दो गाँवो में पशु चोर दो भैंस ले जाने में सफल रहे जबकि तीसरी जगह पशु स्वामी द्वारा दौड़ाने पर चोर भाग खड़े हुए । पशुचोर रामनगर गांव के रामबली गौतम की रोड के बगल में बधी भैंस खोल ले गये । इसके बाद आगे बढ़े तो जुड़पुर गांव में भी नवनीत सरोज की भी भैस खेल़ लिए इसके बाद जुड़पुर में ही आनन्द सिंह का रोड के किनारे पोल्ट्रीफार्म है उसके बगल में वह अपनी गाय को बांधे थे । चोरो की नजर उसपर पड़ी । ज्यो ही गाय की रस्सी काटकर पिकप पर लादना चाहे उसी समय आनन्द सिंह की नींद खुल गयी। उन्होंने पहले शोर मचाया फिर लाठी लेकर दौड़ा लिए लेकिन चोर गाय को छोड़कर पिकप से भागने में सफल रहे ।