गरीबो के लिए अनगिनत योजना चला रही है बीजेपी सरकार

 जौनपुर। पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत मुफ्तीगंज मंडल के निसान ग्राम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किये गये जन कल्याण सम्मेलन में आज केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों एवं परिवारों नें बडी संख्या में शामिल होकर योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को सराहा, वहीं प्रदेश की योगी सरकार के 100 दिन के अल्पकार्यकाल में आमजन के हितों के लिए कार्यो की भी प्रशंसा करते हुये मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम भारत सरकार के सदस्य धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि मंण्डल स्तर पर हो रहे जनकल्याण सम्मेलनों में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोग सम्मिलित हो ही रहे हैं साथ ही समाज के विभिन्न वर्ग और तबके में इन योजनाओं के प्रति जागरूकता भी आ रही है।

इससे पूर्व पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुये उपस्थित मंचासीन पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित किया। 
इसके बाद उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह सम्मेलन, समाज के वंचित, उपेक्षित व गरीब वर्ग के लोगों के बीच केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, ताकि समाज के सभी वर्गो को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। 

वक्ताओं में जिला प्रभारी अनीता सिद्धार्थ, जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ नृपेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप केन्द्र व राज्य की सरकार जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं बना रही है उसका लक्ष्य अन्त्योदय है।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश नाथ ने किया
और धन्यवाद ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष सदानन्द राय ने किया। सम्मेलन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना के पात्र लाभाथियो को बुलाकर उनको सम्मानित भी किया गया।

उधर मल्हनी मण्डल में आयोजित जनकल्याण सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों, वंजितों एवं मजदूरों का दुख-दर्द दूर करने के लिए अनगिनत योजनाएं बनाई हैं। 
जिला महामंत्री संदीप तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद मोदी की सरकार पहली सरकार है, जिसने गरीबी दूर करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का भारत बनाने को प्रतिबद्ध है।
उक्त अवसर पर कृष्णानंद राय, अजय सिंह, संजय पाठक, सुनील सिंह, सुधीर यादव, सर्वेश सिंह, अंकुश उपाध्याय, सौरभ सिंह, राजू दादा, राजवीर दुर्गवंशी रहे।

Related

news 8741445139150703279

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item