बाबा बर्फानी के लिये शिवभक्तों का विशाल जत्था रवाना
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_27.html
जौनपुर।
अमरनाथ यात्रियों का एक विशाल जत्था बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लिये रवाना
हो गया जहां सभी लोग बाबा बर्फानी का दर्शन करेंगे। इसके साथ ही माता
वैष्णो धाम, शिवखोरी, खीर भवानी, ज्वाला देवी, नैना देवी, चिन्तापूर्णी,
मंशा देवी का भी दर्शन करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये जय बाबा अमरनाथ
बर्फानी सेवा समिति ने बताया कि जत्थे में कुल 151 भक्त शामिल हैं।
तीर्थराज, धर्मपाल, अजय वर्मा, संतोष के संयुक्त नेतृत्व में यह जत्था
बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुआ। इसके पहले भक्तों का दल केसरिया
ध्वज, झण्डा, बैनर, त्रिशूल लेकर नगर भ्रमण करते हुये सिटी रेलवे स्टेशन
पहुंचा जहां उपस्थित अन्य लोगों ने जत्थे में शामिल भक्तों का स्वागत किया।
जत्थे में तीर्थराज, रूकमणि, धर्मपाल, शकुंतला, अजय वर्मा, संतोष, डा.
सीएल विश्वकर्मा, रीता जायसवाल, हेमंत गुप्ता, अनन्त श्रीवास्तव, दीपू
मिश्रा, विनोद मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल, रामकुमार, जयचन्द्र, सुरेश, डा.
संदीप गुप्ता, प्रिया गुप्ता के अलावा तमाम लोग शामिल रहे।