स्तनपान जागरूकता रैली निकाली गयी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_262.html
जौनपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सोमवार को स्तनपान
जागरूकता रैली निकाली गयी जो कलेक्ट्रेट होते हुये पुनः सीएमओ कार्यालय
पहुंचकर समाप्त हो गयी।
तत्पश्चात्
गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां डा. एसके यादव ने बताया कि महिलाओं द्वारा नवजात
शिशु को स्तनपान कराने से बच्चों में संक्रामक बीमारियों से लड़ने की
अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है। मां का दूध बच्चे के लिये सबसे अधिक
लाभकारी होता है।
उन्होंने
बताया कि सामाजिक असमानता आर्थिक प्रोन्नति, गुणवत्तापूरक शिक्षा से
गरीबी, भूख व बेहतर स्वास्थ्य मिलता है। उन्होंने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक
विभिन्न कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें 1 अगस्त को जिला महिला चिकित्सालय
में गोष्ठी का आयोजन होगा।
इस दौरान डा. आरके सिंह ने व्यवहारिक जानकारी व डा. एके निगम ने विस्तार से जानकारी दिया।