पशु तस्कर सहित तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_254.html
जौनपुर। चन्दवक थाने की पुलिस ने जानलेवा हमले व पशु क्रुरता अधिनिधियम के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरायख्वाजा से एक एटीएम फ्राड को असलहे के साथ तथा एक वारंटी को दबोचा गया। थानाध्यक्ष चन्दवक विश्वजीत प्रताप सिंह कल रात में वाहन चेकिंग के दौरान खुज्झी के पास से पशु क्रुरता एवं जानलेवा हमले के अभियुक्त मुनीर पुत्र राम सेवक निवासी तरांव थाना चन्दवक को एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार सरायख्वाजा थाने के उपनिरीक्षक श्री प्रकाश राय द्वारा सूर्य सेन बौध पुत्र तिलकधारी हरिजन निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा को 5 एटीएम कार्ड एवं 12 बोर तमंचा 2 जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जलालपुर थाने की पुलिस ने वारंटी प्रमोद यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी हुसेपुर थाना जलालपुर को रात्रि दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।