कारखाने की छत तोड़कर दिया धमकी

  जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपरु गांव में स्थित एक कारखाने  को खाली कराने के लिए उसकी छत दबंगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कारखाना मालिक को दौड़ा लिया । पीडित ने इस बारे में थानाध्यक्ष को तहरीर दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया।  भुग्तभोगी लालजी पुत्र स्व0 देऊ राम निवासी मोहम्मदपुर ने बताया कि जगदीशपुर में लालजी भैया इनजीनियरिंग वक्र्स के नाम से फैब्रिकेटिग का कारखाना वर्ष 2005 से स्थापित कर नहर विभाग व अन्य लेबर जाब का कार्य कर रहा है। पल्टू नागर पुत्र रामजतन कुछ अराजक तत्वों को लेकर कारखाने की सीमेण्ट की चादर की छत को लोेह के राड और सरिया से तोड़ने लगे मना करने पर गालियां दी और जान से मारने के लिए दौड़ा लिये। मैं तथा मेरे पुत्र नंे भाग कर जान बचायी। भुग्त भोगी ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगों कंे खिलाफ कार्यवाही की जाय।

Related

news 3049298540215883921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item