कई गांवों में बनाकर बिक रही कच्ची शराब
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_215.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थि ईट भट्ठों पर इस समय कच्ची शराब बनायी जा रही और शाम को इसे पीने के लिए ग्रामीण और मजदूरों का जमघट लगा रहता है। इस अवैध शराब से बड़ी घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। बताते हैं कि क्षेत्र के कोहड़ा, कोठवार, जमुनीपुर, आरा आदि गांवों के ईट भट्ठों पर कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। मजदूर और आस पास के लोग सस्ते के चक्कर में अवैध शराब पीते है। इस प्रकार की शराब जहरीली और जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस और आबकारी विभाग यदि इसी प्रकार कुंभकर्णी निद्रा में पड़े रहेगें तो आजमगढ़ जनपद की तरह बड़ी घटना हो सकती है।