ईद मिलन समारोह से आपसी भाईचारा रहता है बरकरार : दिनेश टण्डन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_2.html
आपसी भाईचारे को मजबूत करता है ईद मिलन समारोह: रमेश मिश्र
जौनपुर। नगर के एक होटल में शनिवार की शाम को फ्रेंड्स ग्रुप के बैनर तले
हाजी मुन्ना ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित ईद मिलन समारोह एवं लहंगा बाजार
द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर
मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि रमजान के पाक महीने का
महत्व अलग ही हैं, जिसका तोहफा ईद के पावन पर्व के रूप में मिला हैं। यह
त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। इस तरह के आयोजन से जिले की गंगा
जमुनी तहजीब को और भी बढावा मिलता है। ईद का पर्व एकता और सौहार्द की मिसाल
पेश करता है। इस तरह के आयोजन हमेशा होने चाहिए। उन्होंने आयोजक को बधाई
भी दी। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी
एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर कृष्ण चन्द ने मुम्बई से आये
वेद प्रकाश, नजर अब्बास आजमी, सलीम बाबर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका
परिषद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि ईद मिलन समारोह में एक दूसरे से
गले मिलकर खुशियां बांटने का अच्छा अवसर मिलता है जिससे आपसी भाईचारा
बरकरार रहता है। इसके पूर्व समर कैम्प के समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक
संध्या का आयोजन हुआ जिसमें फ्रेड्स ग्रुप के बच्चों ने सूफी गीतों पर सूफी
डांस और अनेक प्रस्तुतियां दी। गीत के माध्यम से दिलशाद कौव्वाल की
प्रस्तुति ‘मेरे रस्के कमर...’ गीत को लोगों ने खूब सराहा और तालियों की
गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा। सूफी गीत और कव्वाली की कड़ी में संदीप
पाण्डेय, राज सिंह, मृत्युंजय सिंह, सागर सिंह सोलंकी और अन्य कलाकारों ने
अपनी प्रस्तुति दी। समर कैम्प में प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों द्वारा
सार्टिफिकेट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संस्था की डायरेक्टर मिनाज
शेख ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। स्वागत भाषण प्रीति अनिल
गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख एवं सागर सिंह सोलंकी ने
किया।
इस अवसर पर डा. अजीत कपूर, संतोष सिंह, शशांक
सिंह रानू, निखिलेश सिंह, अनिल गुप्ता, सूर्य प्रकाश जायसवाल, दीपक सिंह
मांटो, असलम शेर खान, फैसल हसन तबरेज, हसनैन कमर दीपू, ज्योति कपूर, तसनीम
फात्मा, बबलू त्रिपाठी, मनीष सेठी, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कमालुद्दीन,
जिशान, सरवर अहमद, स्वर्णिमा जायसवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।