प्राइवेट लाइन मैन झुलसा ,एसएसओ उपकेन्द्र से फरार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_18.html
जौनपुर । मछली शहर क्षेत्र के कोठारी गांव में बिजली का तार जोड़ने के दौरान विद्युत आपूर्ति चालू किये जाने से करेंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात एसएसओ उपकेन्द्र में ताला लगाकर चम्पत हो गया जिससे रात भर आपूर्ति टपकती रही। बुधवार को भी वह वापस नहीं लौटा तो अधिकारी दूसरे एसएसओ को बुलाया और आपूर्ति शुरू करने की कवायद जारी है। बताते है कि उक्त विद्युत उपकेन्द्र पर 36 वर्षीय मोहनलाल प्राइवेट लाइन मैन कार्य करता है। मंगलवार को दोपहर में हुई बारिश के दौरान गांवमें बिजली का तार टूटकर गिर गया जिसे ठीक करने के लिये प्राइवेट लाइन मैन बच्ची ने सटडाउन लिया। इधर दोनों खम्भे पर काम खत्म कर आपूॅति की सूचना देते उससे पहले ही बिजली चालू हो गई और खम्भे पर चढ़ा मोहनलाल झुलसकर गिर पड़ा। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे मौके पर पहुंचे और आनन फानन में युवक कोलेकर मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये जहाँ पर चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एस एस ओ उपकेन्द्र में ताला लगाकर भाग गया । रातभर पूरा क्षेत्र अंधेरे मे डूबा रहा । बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दूसरे एस एस ओ को ड्यूटी पर बुलाया मगर लाइन मैन के बिरोधी के चलते आपूर्ति ध्वस्त रही। लाइन मैन दोषी एस एस ओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं । घटना होने पर अधिकारी जिम्मेदारी लेने स ेरहे हैं। क्षेत्र की आपूर्ति बाधित है ।