जब डाक्टर पर भड़के जफराबाद के विधायक
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_15.html
जौनपुर। आज डाक्टर्स डे के मौके पर आईएमए द्वारा लाईनबाजार में स्थित आईएमए में भवन में डाक्टरो ने ब्लड डोनेट किया। यह कार्यक्रम सूबह नौ बजे होना तय हुआ था। आईएमए के अध्यक्ष ने सीएमओ को पहले जिला अस्पताल से पैथोलाॅजी टीम को आईएमए भवन भेजने को कहा था। आज सूबह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र सिंह समेत सभी डाक्टर समय से आईएमए भवन पहुंच गये थे। लेकिन ब्लड लेने वाली टीम नही पहुंची। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो डाक्टर हरेन्द्र सिंह ने देरी का कारण पुछा तो टीम में शामिल डाक्टर ने कहा कि देर हो जाती है। उनका जवाब सुनते ही विधायक भड़क गये। उन्होने खरीखोटी सुनाया तो डाक्टर ने क्षमा याचना किया। उसके बाद ब्लड डोनेट करने का कार्यक्रम हुआ।