मिर्जापुर : आटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन का हुआ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_12.html
मिर्जापुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के लगातार प्रयास से मंगलवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर डी0आर0यू0सी0सी0 सदस्य (उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद) डा0 शिवपूजन सिंह पटेल ने तीन आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन लग जाने से एन0ई0आर0, एन0सी0आर0, एन0आर0, एन0डब्लू0आर0 तक यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 5 प्रतिशत कम रेट पर जनरल टिकट मिलेगा अब जनरल यात्रियों को लाईन में नहीं लगना पडे़गा एम0एस0टी0 वाले रेलवे यात्री भी इसका लाभ उठा सकेगें।
इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के अधिकारी गण उपस्थित थे। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आटो मैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लग जाने से भाजपा और अपना दल के कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है।
इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के अधिकारी गण उपस्थित थे। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आटो मैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लग जाने से भाजपा और अपना दल के कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है।