दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_118.html
मिर्जापुर। जिले की मड़िहान थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार आशाराम पुत्र हरिहर कोल निवासी तेन्दुआ कलां घोरावल सोनभद्र ने तहरीर दी थी कि मेरे भाई की लड़की रिंकी को दहेज की माॅग पूरी न करने पर उसके पति राहुल कोल पुत्र आशाराम कोल व ससुर आशाराम कोल पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम बनदेईया थाना मड़िहान मारपीट कर हत्या कर दिये है। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर अभियुक्तों को सुरागसी में लगी थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने राहुल कोल व उसके पिता आशाराम कोल को उसके घर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्नर पाण्डेय व का0 रमाकांत यादव, अभिषेक यादव शामिल थे।
जानकारी के अनुसार आशाराम पुत्र हरिहर कोल निवासी तेन्दुआ कलां घोरावल सोनभद्र ने तहरीर दी थी कि मेरे भाई की लड़की रिंकी को दहेज की माॅग पूरी न करने पर उसके पति राहुल कोल पुत्र आशाराम कोल व ससुर आशाराम कोल पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम बनदेईया थाना मड़िहान मारपीट कर हत्या कर दिये है। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर अभियुक्तों को सुरागसी में लगी थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने राहुल कोल व उसके पिता आशाराम कोल को उसके घर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्नर पाण्डेय व का0 रमाकांत यादव, अभिषेक यादव शामिल थे।