मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_10.html
जौनपुर। चंन्दवक थाना क्षेत्र के लोहराखोर (ब्रम्हबाबा) बाजार में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। इस भीषण चोरी से क्षेत्र के दुकानदारों में अपने सामान के प्रति चिन्ता व्याप्त हो गयी है। बताते हैं कि बोड़सर कला गाँव निवासी राज कुमार मौर्य की लोहराखोर बाजार में मोबाईल बनाने की दुकान है , राज कुमार रोज की तरह शनिवार की शाम दुकान बन्द करके अपने घर चला गया और रविवार की सुबह वर्षा बन्द होने के बाद जब वह दुकान खोलने आया तो उसके होश उड़ गए दुकान के पीछे दस फिट की दीवार फाद कर चोर घुसे और लोहे का दरवाजा तोड़ कर लैपटाप, दर्जनांे पुरानी मोबाईल, इनवर्टर, बैटरी ,मोबाईल पाटर्, तीसहजार नगद समेत अन्य सामान लेकर निकल गये। ज्ञात हो कि अभी 29जून खुज्जी गाँव में स्थित एक भटठे से बदमाश असलहे के बल पर इनवर्टर बैटरी उठा ले गए थे उसमे मुकदमा नही दर्ज किया गया बल्कि वहां के कर्मचारी को दिन भर थाने में बैठाये रखा गया लेकिन बीती रात फिर चोरी हो गई।