सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल
https://www.shirazehind.com/2017/07/6_2.html
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में पिकअप के धक्के से आटो पलट गयी और उसमे ंसवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताते हैं कि जौनपुर लखनऊ मार्ग पर रविवार को हुए इस हादसे में 35 वर्षीय सुरेष पुत्र पंचम निवासी मुरादपुर कोटिला की मौत हो गयी जबकि 70 वर्षीय रघुनाथ निवासीी हिम्मतपुर, रेनू 32 वर्ष , आयुष आठ वर्ष पुत्र सन्तोष निवासी दाउदपुर सुनीता 40 वर्ष पत्नी मनोज मुरादपुर कोटिला घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया।