57 होटल मालिकों को अग्नि शमन विभाग नोटिस
https://www.shirazehind.com/2017/07/57.html
मिर्जापुर। अग्नि शमन विभाग ने मानकों का उलंघन करने के आरोप में जिले के 57 होटल मालिकों को नोटिस जारी किया है। कहा है कि सप्ताह भर के अंदर जवाब न मिलने पर सभी होटल मालिकों के खिलाफ विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है। अग्निशमन विभाग की नोटिस से होटल मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। अग्नि शमन विभाग के तमाम हिदायतों के बावजूद जिले के होटलों में अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नगर के 57 होटल ऐसे ही जिनमें आग लगने पर बुझाने के लिए कोई उपकरण ही नहीं है। यहीं नहीं इन होटलों में आपात कालीन दरवाजा तक नहीं है कि यदि कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो तो होटलों के कमरे में निवास करने वाले लोग भागकर अपनी जान तक बचा सके। हाल ही में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने नगर के अलावा विन्ध्याचल के होटलों का सर्वे कराया था। इस दौरान कई चैकाने वाले तथ्य सामने आए। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने इन होटल मालिकों को विभागीय मानकों के अनुरूप सप्ताह भर के अंदर अगलगी की घटनाओं से बचाव के लिए उपकरण आदि की व्यवस्था कर लेने की हिदायत दी थी।