अखिलेश यादव के जन्म दिन पर युवजन सभा ने काटा 44 किलो का केक
https://www.shirazehind.com/2017/07/44.html
जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र यादव ने जौनपुर में अपने नेता अखिलेश यादव के जन्मदिन पर 44 किलो का केक काटा, वृक्षारोपण करके और फल बांट कर बड़ी धूमधाम से मनाया । आज सुबह सबसे पहले सभी साथियों के साथ एकत्र होकर 44 किलो का केक काटे और भगवान से अपने इष्ट नेता के दीर्घायु होने की कामना किये ,फिर सभी साथियों के साथ 101 वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा का सन्देश दिये। सभी साथियों के साथ बाइक रैली निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया ,अपने नेता का सन्देश सबको दिए सभी ने एक स्वर में कहा की अखिलेश की दीर्घायु हो । इस कार्यक्रम को करवाने में सबसे ज्यादा योगदान पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विकास यादव, विकास यादव नईगंज युवजन सभा के अमित यादव, अभिषेक यादव, राहुल यदुवंशी, पंकज यादव, कृष यादव, महाजन यादव, विकास यादव ,बलराम कुंदन ,अविनाश.राजन,सुनील,अजय रंजन, अबसार अहमद, रोहित प्रजापति सक्षम पाण्डेय, सुरेश मौर्या, अनिल पाल, विनोद पाल, अरविंद पाल ,सुशील यादव, महेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों साथियों ने अपना योगदान अपने नेता के लिए किया।