छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करे 31 अगस्त तक
https://www.shirazehind.com/2017/07/31.html
जौनपुर। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन सिंह ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक छात्र,छात्राओं को अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजना के तहत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन हेतु निर्धारित कर दी गयी है जिन छात्र छात्राओं को विगत वर्ष का परीक्षा फल 50 प्रतिशत से अधिक हो छात्रवृत्ति हेतु के अभिभावकों की वार्षिक आय प्री मैट्रिक में रू 100000 पोस्ट मैट्रिक में रू 200000 तथा मेरिट कम मीन्स में रू 250000 से अधिक न हो। ऐसे आवेदक छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन कर सकते है । प्री मैट्रिक पोस्ट मेट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत फ्रंेस छात्र, छात्राओं हेतु 31 अगस्त एवं रिनिवल हेतु 31 जुलाई तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है । भारत सरकार की बेबसाईट (एचटीटीपी स्कालरसीप्स डाट गवर्न डाट इन) मंें नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उपलब्ध साफटवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावधि में जनपद मे संचालित शिक्षण शिक्षण संस्थाओं एवं उसमे ंअध्ययनरत छात्र,छात्राओं द्वारा समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत छात्रवृृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है । प्रत्येक छात्र ,छात्रा केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आधार नम्बर एवं बैंक का डिटेल अवश्य अंकित करे।