सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ 2 जुलाई से
https://www.shirazehind.com/2017/07/2_1.html
जौनपुर।
2 से 7 जुलाई तक चलने वाले सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के प्रथम
दिन बूथ दिवस मनेगा। इसी के बाबत प्रातः 9 से अपरान्ह 4 बजे तक 0 से 5 वर्ष
तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। इस आशय
की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डा. एके निगम ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में बूथ की स्थापना की
गयी है जिसका उद्घाटन 2 जुलाई को प्रातः 9 बजे जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम
मिश्र द्वारा किया जायेगा।