जीवन रेखा एक्सप्रेस का उद्घाटन 28 को
https://www.shirazehind.com/2017/07/28_30.html
मिर्जापुर। केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाईन एक्सप्रेस परियोजना की आने की जानकारी दी। बताया कि जीवन रेखा एक्सप्रेस का उद्घाटन 28 अगस्त को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। जीवन रेखा एक्सप्रेस में 29 अगस्त से 18 सितम्बर तक जिले में रहेगी। जिसमें विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच आपरेशन, शल्य चिकित्सा की व्यवस्था होगी विभिन्न रोग जैसे-आंख, (मोतिया बिन्द), मध्य कान की समस्या, फटे होंठ, हड्डी रोग से सम्बन्धित, कैसर प्रारम्भिक अवस्था में (मुख, छाती, गर्भाशय) परिवारिक स्वास्थ्य जागरूकता व परामर्श, मिर्गी, दन्त रोग दौरा पड़ने के रोकथाम के लिए कार्यक्रम के अनुसार जांच किये जायेगंे और इलाज निःशुल्क किया जायेगा।