21 अगस्त से जागरूकता यात्रा निकालेंगे वित्तविहीन शिक्षक

जौनपुर। माध्यमिक विततविहीन शिक्षक, प्रधानाचार्य व प्रबन्धक महासभा की बैठक सोमवार को मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने व उन्हें संगठित करने हेतु आगामी 21 अगस्त से शिक्षक जागरूकता यात्रा निकलेगी। यात्रा का नेतृत्व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष/शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व संजय मिश्र करेंगे। यात्रा की शुरुआत जनपद से होगी जो 4 दिसम्बर तक चलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 4 दिसम्बर को मानदेय की मांग के लिये महासम्मेलन होगा जिसमे प्रदेश के लगभग ढाई लाख वित्तविहीन शिक्षक जुटेंगे। जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। तभी तो बार-बार आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की मांगे लम्बे समय से लम्बित हैं। शिक्षकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर श्यामधर मिश्र, अंकुर द्विवेदी, विकास सिंह, श्रवण यादव, राजकुमार जायसवाल, राहुल यादव, दिलीप सिंह, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शरद सिंह ने किया। अन्त में सन्तोष यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

news 6388881767347878810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item