बड़े बाकायेदार के घर छापा मारकर 2 लाख की वसूली
https://www.shirazehind.com/2017/07/2.html
मछलीशहर। जिलाधिकारी
के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रमापति द्वारा तहसील के 10 बड़े राजस्व
बकायेदारों की धड़ पकड़ व वसूली की कार्यवाही शुरू हो गई है। बड़े बकायेदारों
में खलबली मच गयी है।
नायब तहसीदार सन्तोष कुमार
शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व संग्रह अमीनों की गठित टीम ने पुलिस बल के
साथ मुंराबादशाहपुर में दस बड़े बाकीदारों की सूची में शामिल रामधनी सेठ के
घर अचानक छापा मारा। स्टाम्प शुल्क चोरी के लगभग 5 लाख रुपये के बाकीदार को
गिरफ्तार कर लिया ।हवालात भेजने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि आनन फानन
में दो लाख रूपये की व्यवस्था कर राजस्व संग्रह अमीन के पास जमा किया । शेष
रकम एक सप्ताह के अंदर जमा करने की मोहलत मांगा। छापेमारी टीम में संग्रह
अमीन दारा सिंह राजवंत यादव आदि शामिल रहे ।