सिविल सर्विसेज ट्रायल 18 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2017/07/18_31.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देशानुसार उप क्रीड़ा अधिकारी मो.
रूस्तम खां ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार के अनुसार वर्ष 2017-18 में निर्धारित खेलों में
आयोजित होेने वाली जिला, मण्डल, प्रदेश स्तरीय सिविल सर्विसेज ट्रायल्स के
अर्न्तगत जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से
इन्दिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर के मैदान में किया जायेगा।