18 वर्षों से जमे तानाशाह कनिष्ठ सहायक का आखिरकार हो ही गया तबादला

जौनपुर। जनपद के बहुचर्चित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत में पिछले 18 वर्षों से एक ही स्थान पर तानाशाह की तरह जमे कनिष्ठ सहायक रवि प्रकाश का तबादला अंततः हो ही गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार रवि प्रकाश को तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी के अधीन स्थानान्तरित किया गया है। बताते चलें कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार के खुले संरक्षण और चंद चांदी के जूतों की चमक के चलते उक्त कनिष्ठ सहायक अपनी मनमानी की सारी सीमाएं लांघ गया था। इतना ही नहीं, यही कारण रहा कि वह विभाग सहित अन्य लोगों के लिये आतंक का पर्याय बना हुआ था। सूत्रों के अनुसार रवि प्रकाश अपना तबादला आदेश रद्द कराने के लिये अब लखनऊ की राह पकड़ लिया है जबकि जारी स्थानान्तरण के शासनादेश में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अन्दर वर्तमान स्थान से कार्य मुक्त होने के साथ ही नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करते हुये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लखनऊ को तत्काल प्रभाव से अवगत कराया जाय। इसके साथ ही शासनादेश की अवहेलना करने पर विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी जारी की गयी है।

Related

news 2742494602254045995

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item