13 अगस्त को वर्षगांठ मनायेगा श्रीमाली महासभा
https://www.shirazehind.com/2017/07/13_31.html
जौनपुर । अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा जनपद इकाई की बैठक सोमवार को
ओलन्दगंज स्थित जिला कार्यालय पर हुई जहां जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली
ने आगामी 13 अगस्त को होने वाले वर्षगांठ एवं सम्मान समारोह के विषय में
पूरी चर्चा किया। साथ ही कहा कि हमारे समाज ने हमारी कमेटी को क्या दिया।
वहीं हमारी कमेटी ने समाज को क्या दिया, इसे समाज को बताया जायेगा।
जिलाध्यक्ष
श्रीमाली ने कहा कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होने वाले
छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा। इसी क्रम में जिला संयोजक
पप्पू श्रीमाली ने कहा कि इस वर्षगांठ मनाने का हमारा मुख्य उद्देष्य समाज
को एक करके ले चलना है। पप्पू श्रीमाली ने बताया कि हमारी कमेटी ने समाज को
एक नयी दिषा देने के लिये कार्य कर रही है।
इस
अवसर पर प्रमोद श्रीमाली, रविकांत श्रीमाली, विकास श्रीमाली, परमेष
श्रीमाली, राज श्रीमाली, रामचन्द्र श्रीमाली, शनि श्रीमाली, संतोष श्रीमाली
सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।