थानाध्यक्ष व आबकारी निरीक्षक समेत 12 के खिलाफ डकैती का वाद
https://www.shirazehind.com/2017/07/12.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी वादी की दरखास्त पर सीजेएम अभिनय मिश्र ने थानाध्यक्ष बदलापुर व आबकारी निरीक्षक समेत 12 पर डकैती व मारपीट का वाद दर्ज कर थाना बदलापुर से आख्या तलब किया है।
मनोज कुमार यादव निवासी हिम्मतपुर ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत थानाध्यक्ष बदलापुर, आबकारी निरीक्षक समेत 12 नामजद व आठ-दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दरखास्त दिया कि 23 जून 2017 को 4:00 बजे शाम बदलापुर पुलिस व आबकारी विभाग के पुलिस वाले घर पर आए। घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। भांग के ठेके के संबंध में जमा करने के लिए व शराब के बाबत जमा करने के लिए रखे 8 लाख रुपये व इतने ही रुपये के गहने लूट लिए। वादी के पिता शिव मूर्ति को गालियां, धमकी देते हुए थाने पर ले जाकर बंद कर दिए तथा भाई सुशील यादव को मारपीट कर चोटें पहुंचाई। घटना की सूचना मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, डीआईजी लखनऊ, डीएम व एसपी को दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब वादी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।