117 प्रार्थना पत्र में से मात्र 13 फरियादियो को मिला लाभ
https://www.shirazehind.com/2017/07/117-13.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता
में सदर तहसील दिवस 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें 117
प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 13 प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया
गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की
विभागवार समीक्षा किया तथा तत्काल गुणवत्तायुक्त निस्तारण का निर्देश दिया।
धारा 41 मंे सीमांकन के पश्चात पत्थरगड्डी करने के बाद यदि कोई उसे उखाड़ता
है तो उसके विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने भू
माफियाओं को चिन्हित कर, अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस
में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उसी दिन अथवा 3 दिवस
के भीतर मानक के अनुसार निस्तारित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को
निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का
निस्तारण रजिस्टर में अंकन अवश्य करें। तहसील दिवस में रजिस्टर के साथ
उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ
भूमि प्रकरण के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संयुक्त टीम ससमय करें विशेष
रुप से किसी भी न्यायालय द्वारा प्रकरण पर स्थगन आदेश के बाद कोई व्यक्ति
निर्माण आदि न करने पाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर
कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित
किया कि अपने क्षेत्र में भूमि सम्बन्धी विवाद का निस्तारण निष्पक्षता
पूर्ण करें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर जॉच कर कठोर कार्यवाही की
जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस
अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तालाबों एवं चकरोडों से अतिक्रमण हटवाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीडीओ शीतला प्रसाद,
प्र.सीएमओ एके निगम,, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह, कृषि
उपनिदेशक अशोक उपाध्याय, डीएफओ एपी पाठक, डीडीओ दयाराम डीएसओ अजय प्रताप
सिंह, उपजिलाधिकारी प्रियकां प्रियदर्शनी तहसीलदार चन्द्रेश कुमार सिंह,
सीओ सदर आर पी सिंह यादव, अधि. अभि. विद्युत एसी सी सोनौदिया, आरइएस
मायाराम वर्मा, लोनिवि डीसी गुप्ता, श्रमायुक्त बीएन दुबे, बीएसए विनय
कुमार, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबें, स. अभि लघु सिचाई उमाकान्त
तिवारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।