युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द की 115वीं पुण्यतिथि मनी
https://www.shirazehind.com/2017/07/115.html
जौनपुर।
हिन्दू युवा वाहिनी बदलापुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने युगपुरूष स्वामी
विवेकानन्द की 115वीं पुण्यतिथि मनायी जहां उपस्थित लोगों ने उन्हें
श्रद्धांजलि अर्पित किया। ब्लाक प्रभारी कुलदीप सिंह के भलुआही स्थित आवास
पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर
माल्यार्पण किया गया जिसके बाद वक्ताओं ने स्वामी जी के कृतित्व व
व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता नगर संयोजक दिवस शुक्ला व संचालन
विरेन्द्र गुप्ता ने किया। इस मौके पर कुलदीप सिंह ने कहा कि आजीवन एक
सन्यासी के रूप में जीवन बिताने वाले और देश-समाज की भलाई के लिये सदैव
तत्पर रहने वाले स्वामी जी हमेशा समाज में जिन्दा रहेंगे। स्वामी जी
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इस अवसर पर विरेन्द्र गुप्ता, सत्यम तिवारी,
विकास दुबे, चंदन निगम, मुलायम यादव, अतुल शुक्ला, राहुल मौर्या, मुकेश
यादव, मुकेश सिंह, विक्रान्त सिंह, अनुराग सिंह, गौरव सिंह सहित अन्य
उपस्थित रहे।