उचक्कों ने बैंक के अंदर ही कस्टमर का उड़ाया 10 हजार रूपये
https://www.shirazehind.com/2017/07/10.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में पैसा निकालने गए रिटायर्ड शिक्षक के झोले में ब्लेड मारकर दस हजार रूपये उचक्कों ने पार कर दिया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुईली गांव निवासी राम जगन चौरसिया दोपहर करीब दो बजे कस्बा स्थित यूनियन बैंक में पैसा निकालने गए थे। दस हजार रुपया निकालने के बाद उसे हाथ में लिए झोले में रख लिया और काउंटर पर जा कर पासबुक इंट्री करवाने के लिए भीड़ में खड़े हो गए भीड़ का फायदा उठा कर उचक्कों ने ब्लेड मार कर झोले से पैसा निकाल लिया जब उन्होंने देखा तो पैसा गायब था राम जगन चौरसिया ने बैंक में जा कर तत्काल बैंक मैनेजर से शिकायत की तथा पुलिस को घटना की सूचना दी है।