भू माफियाओं की सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें : D.M
https://www.shirazehind.com/2017/06/dm_13.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता
में एण्टी भू माफिया कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
सदस्य संयोजक/अपर जिलाधिकारी आर.पी.मिश्र ने शासनादेश को पढ़कर सुनाया तथा
बताया कि संबंधित अधिकारियों को इसकी प्रति प्रेषित की गई है। जिलाधिकारी
ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित प्रारूप पर भू
माफियाओं की सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने अपर
जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलों से बैठक की कार्यवृत्त मगाकर
बैठक करायें। जिलाधिकारी ने ओवरलोड ट्रकों तथा खनन माफियाओं के खिलाफ
कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधि0अभिंयता सिचाई
एस.के.सिंह, लो.नि.वि. डी.सी.गुप्ता, ए.आर.टी.ओ प्रशासन अनिल कुमार राय,
एस.डी.ओ वन आर.एन. मिश्र, माइन्स इन्स्पेक्टर राजेश कुमार,प्रशासनिक
अधिकारी कलेक्टेªट शौकत अली उपस्थित रहे।