निर्धारित रेट से अधिक पैसा लिया तो खैर नहीं : DM

  जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह द्वारा जिले के एलपीजी डीलरों की बैठक ली गयी। बैठक में एलपीजी डीलरों से गैस के उठान एवं वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया। उन्होने बताया कि लाल रंग के घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 किग्रा0) के गैस सिलेण्डर का निर्धारित मूल्य 616.00 रू0 है। निर्देशित किया गया कि अपने ट्रालीमैनों को यह निर्देशित कर दें कि ग्राहकों से किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य न लें। 19 किग्रा0 के गैस सिलेण्डरों का मूल्य 1204 रू0 है। निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य न लिया जाये। एजेन्सी डीलरों को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में रिफलिंग न हो यदि कहीं पर रिफलिंग करते हुए पाया गया और वहां पर जिस कम्पनी के गैस सिलेण्डर पाये जायेेंगे, उस क्षेत्र के कम्पनीध्एजेन्सी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।  जनपदवासियों को निर्देशित किया गया कि वैवाहिक कार्यक्रमों ध्व्यवसाय स्थल पर केवल कामर्शियल गैस (19 किग्रा0) का उपयोग किया जाये, लाल रंग के घरेलू गैस सिलेण्डरों (14.2 किग्रा0) के गैस सिलेण्डरों का कदापि उपयोग न किया जाये, यदि किसी भी शुभ अवसरोंध्व्यवसाय स्थलों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग करते हुए पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कर दी जायेगी।  डीएसओ ने गैस डीलरों को निर्देशित किया कि शुभ अवसरों पर किसी भी दशा में कामर्शियल गैस सिलेण्डरों का उपयोग किया जाये।

Related

news 5360156453069378724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item