तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_982.html
शाहगंज जौनपुर। तहसील क्षेत्र के मानीकलां गांव निवासी मोनू पुत्र अब्दुलगनी 23 वर्ष अपने भाई वसीम 35 वर्ष के साथ मोटर साईकल से अपने बहन के घर शनिवार की सुबह सूरापुर ईदी लेकर जा रहा था शाहगंज के नज़ीराबाद के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो से दोनों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे पीछे से आ रही एक और मोटर साइकल भी उसी की चपेट में आ गया जिसमे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रफीपुर निवासी छोटे लाल एवं तिलकधारी पुत्रगण रामनाथ और वसीम पुत्र अब्दुल गनी गम्भीर रूप से घायल हो गये।मोनू की मौके पर ही मौत हो गई ।ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस 102 और पुलिस को सूचना देने के बाद भी देरी से पहुंचने में आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार हेतु राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौका देख बोलरो चालक वाहन सहित फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुँचे भारी संख्या में मृतक के गांव और स्थानीय लोगों ने जौनपुर शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। प्रशासन से मौके पर डी एम के पहुंचने और बोलेरो को तत्काल पकड़ने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की ।मौके पर एस डी एम, के एन सचान, सी ओ रामभुवन यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस पर लापरवाही बरतने का गम्भीर आरोप भी लगाया ।