बागवानी विकास मिशनः दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_980.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित
प्रेक्षागृह में एकीकृत बागवानी विकास मिशन दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने
दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया। तत्पश्चात् उन्होंने केन्द्र एवं
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से
बताया। साथ ही किसानों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जी का
उत्पादन, पशुपालन आदि करके लाभ कमा सकते हैं। इसी क्रम में दयाराम सोनकर
एवं अभिमन्यु राय ने आधुनिक बागवानी की खेती के बारे में बताया कि हम
ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि हम
भी गांव के रहने वाले हैं। किसान के बेटे हैं। खेती एवं किसानों की
समस्याओं के बारे में भली-भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में कहा
जाता है कि ‘आधी खेती आधी बारी’। इसका आशय है कि प्राचीन काल से ही खेती के
साथ ही आम, अमरूद, आंवला व केले की खेती की जाती रही है। उन्होंने किसानों
से अपील किया कि अधिक से अधिक फलदार खेती कर अपनी आमदनी को दोगुनी करेें।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार चाहती है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो
जाय। खेतों की मृदा परीक्षण कराकर रिपोर्ट के अनुसार खेती करें। गोष्ठी
में राजाराम तिवारी केला, सुरेन्द्र यादव लौकी, सुरेश चन्द्र मौर्य करैला,
जोखई राम टमाटर, अखिलेश मौर्य कद्दूवर्गीय, जयसिंह को प्याज की खेती के
लिये माला एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास
अधिकारी दयाराम, कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया, डा. सन्दीप, डा.
अश्वनी सिंह, भूमि सरक्षण अधिकारी द्वितीय सुग्रीव प्रसाद वर्मा, जिला
गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय सहित अन्य
लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किया।