जन्म शताब्दी पर लगेगी प्रदर्शनी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_932.html
जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुयी, जिसमें बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाना है । 28 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में एक प्रदर्शनी, गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिले के 2 दर्जन से आधिक विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, डीडीओ दयाराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।