खरीफ बीजों के मिलेगे अलग अलग अनुदान

जौनपुर। खरीफ के बीजों में कृषि विभाग द्वारा इस साल फिर अनुदान दिया जाएगा। तिल प्रोत्साहन के अंतर्गत जहां 90 फीसद अनुदान मिलेगा वहीं धान में 10 वर्ष तक की प्रजाति में प्रति क्विटल 14 सौ रुपए छूट अनुमन्य की गई है। खरीफ में यहां धान उर्द, मूंग, अरहर, तिल जैसी फसलें मुख्य रूप से बोयी जाती हैं। कुछ क्षेत्रों में लोग मूंगफली भी बोते हैं। सरकार द्वारा इस साल फिर किसानों को बीज खरीदने में अनुदान दिया जाएगा। सूत्रों  ने बताया कि तिल की 10 वर्ष तक की प्रजाति में तिल प्रोत्साहन के अंतर्गत 90 फीसद अनुदान अनुमन्य है। धान में 10 वर्ष तक की प्रजाति में 14सौ रुपए अनुदान रखा गया है जिसमें एक हजार रुपए केंद्र व चार सौ रुपए राज्य का शामिल है। 10 से 15 वर्ष तक की प्रजातियों में दो सौ रुपए प्रति क्विटल अनुदान रखा गया है। उर्द, मूंग, अरहर की 15 वर्ष तक की प्रजातियों में 45 सौ रुपए प्रति ¨क्वटल, मूंगफली, सोयाबीन की प्रजाति पर चार हजार रुपए प्रति क्विटल अनुदान दिया जाएगा। कृषि अधिकारी का कहना है कि अधिकतम दो हेक्टेअर तक अनुदान अनुमन्य है। पिछले वर्ष जिन्हें अनुदान मिल चुका है इस वर्ष उन्हें बीजों में अनुदान नहीं मिलेगा। किसानों का आन लाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। अब तक जनपद में लगभग 1 लाख 45 हजार कृषकों का पंजीकरण कराया जा चुका है। पंजीकरण के साथ ही कृषकों के आधार नंबर भी लिक किए जा रहे हैं।

Related

news 2095311696504315112

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item