सड़क हादसे में युवती की मौत, चार घायल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_902.html
जौनपुर। जिले के चंदवक क्षेत्र में बोलेरो की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार एक युवती की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रेहारी गांव से बारात कल वाराणसी गयी थी, सुबह कुछ बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। इस दौरान बिरीबारीग गांव के पास बोलेरो का स्टेयरिंग फेल हो गया और वह पेड से जा टकराई, जिससे उस पर सवार खेतासराय के टिकरी गांव निवासी समर बहादुर सिंह की 18 वर्षीया पुत्री सौम्या की मृत्यु हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए।