अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या सनसनी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_89.html
जौनपुर । जिले के मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।बताते है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुबासपुर गांव में स्थित एक महाविद्यालय से कुछ दूर खेत में एक 24 वर्षीय युवक का शव पडा मिला। युवक का गला रेता हुआ था। उसके दाहिने हाथ पर पंकज और सीने पर रुपाली नाम गुदा हुआ था। जिससे प्रतीत होता है कि कही प्रेम प्रपंच में उसकी हत्या तो नहीे की गयी है। शव का शिनाख्त न होने की दशा में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया गया है। युवक के जेब मिले कागजो के अधार पर शिनाख्ता करने का
प्रयास किया जा रहा है जैसे ही उसकी पहचान हो जायेगी उसके बाद कत्ल के
रहस्य खुल जायेगा।