गांधी ग्रामीण मंच ने किया भूख हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_880.html
जौनपुर। गांधी ग्रामीण मंच के तत्वावधान में किसानों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डा0 बीएल वर्मा ने कहा कि किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य लागत में पचास प्रतिशत जोड़कर तय किया जाय, जैसा कि स्वामी नाथन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अनुमोदित किया है। कहा कि मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी शहरी दिहाड़ी मजदूरों के बराबर 350 रूपये दिया जाय। इस अवसर पर विपिन सिंह, विजय कुमार गौतम, राजेश पटेल, राजकुमार मौर्य, संजय पटेल, बबलू पटेल, श्री पति दुबे , सिकन्दर मौर्य, जय प्रकाश मिश्रा, सीता राम पटेल, केके पटेल, विजय कुमार, आशाराम, नन्द लाल आदि किसान मौजूद रहे।