जयमाल स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन पर जड़ा कई तमाचे , घरातियो ने बारातियो को जमकर धुना , दूल्हा बना बंधक

 जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के चकनारायनपुर गांव में आयी बारात में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दूल्हे ने दुल्हन को जयमाल पर कई तमाचे जड़ दिये।इसके बाद वहा का माहौल बिगड़ गया। घटना से गुस्साए घरातियों ने बारातियो को दौड़ाकर पीटा जिसमे दूल्हा, समेत 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।मामला और बढ़ता देख बाराती बिना खाना खाये अपनी अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल भाग निकले। घराती पक्ष के लोगो ने दूल्हे के परिवार व रिस्तेदारो को गाड़ी सहित दुल्हन के लिये लाये जेवरात कपड़े को बंधक बना लिया।सूचना पर पहुँची 100 नम्बर व बरसठी,मड़ियाहूं थाने की पुलिस की मौजूदगी में खर्च अदा करने पर मामला सुलझा।समाचार लिखे जाने तक दूल्हन पक्ष के लोग 9 लाख 65 हजार की मांग कर रहे है।
दूल्हे पक्ष के लोग 4 लाख रुपया देने के लिये राजी हुए लेकिन मामला नही बना। अभी तक दूल्हे एवं लड़की को देने के लिये ले जाये गये कपड़े गहने व बारात में गयी सभी गाड़ियों को बंधक बनाया गया है।
मड़ियाहूं कोतवाली के कटघर गांव से सुभाष यादव के लड़के धर्मबीर की बारात बरसठी थाना के चकनारायनपुर गांव में सूर्यबली यादव के यहाँ आयी थी।यहाँ उनकी लड़की अनीता की शादी थी।बारात पहुँचने पर घरातियों ने बारातियो का जमकर आवभगत किया।इसके बाद हँसी खुशी द्वारचार की रश्म पूरी होने के बाद लड़का लड़की जयमाल स्टेज पर पहुँचे।उधर बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे।अचानक दूल्हे ने दुल्हन को कई तमाचे जड़ दिये।दूल्हे की हरकत देख सभी दंग रह गये। लोगों की माने तो दूल्हा मानसिक रूप से मन्द बुद्धि का था।यह देख लडक़ी पक्ष के लोग गुस्सा हो गये,और बारातियो की जमकर पिटाई करने लगे। जिसमे 25 वर्षीय रघुबीर, 20 वर्षीय संदीप,व 32 वर्षीय महाबीर को चोट आयी है।बात बढ़ता देख अन्य बाराती बिना खाना खाये भाग निकले।वहा बचे दूल्हा, उसके परिजन रिस्तेदारो को गाड़ी सहित बंधक बना लिया।

Related

news 7122417281136280741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item