अब वेगैर हेलमेट के नही मिलेगा पेट्रोल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_812.html
जौनपुर। दो पहिया वाहन स्वामियों को अब वेगैर हेलमेट के पेट्रोल नही मिलेगा। पम्प मालिको ने एसपी के अनुरोध पर यह निर्णय लिया है। नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड भी लगा दिया है। आज इसका शुभारम्भ पेट्रालियम डीलर एसोसियेशन द्वारा पचहटिया पेट्रोल पम्प से किया है। इस मौके पर एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय और सीओ सिटी ने हेलमेट लगाकर मोटर साईकिलो में पेट्रोल लेने वाले लोगो को गुलाब का फूल देकर उत्साह वर्धन किया।