तेरह गोवंश बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_797.html
मिर्जापुर। जिले की अदलहाट थाना पुलिस ने 13 पशुओं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पाकर चैकी इन्चार्ज नरायनपुर मनोज ठाकूर मयफोर्स शाहपुर गंगा नहर पुलिया के पास पहुॅचकर चेकिग करने लगे तभी एक वाहन आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर वाहन तेज गति से लेकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी संख्या यूपी 67 टी 7385 को पीछा करके पकड़ लिया पशु तस्कर मु0 राजू पुत्र जमील अहमद निवासी मुहल्ला कसाब महाल थाना मुगलसराय जिला चन्दौली को गिरफ्तार किया वाहन चेक किया गया तो 13 पड़वा गाड़ी में पाया गया। पुलिस ने अभिुक्त के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज जेल भेजा तथा गोवंशों का मेडिकल परीक्षण कराकर गा्रमीणों को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक जिले के थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया था किसी भी दशा में जिले मेें गो तस्करी न हो।