पकड़े गये वाहन चोर और असलहा तस्कर

जौनपुर। खेतासराय थाना और क्राईम ब्राच की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से आठ मोटर साईकिले और दो तमंचा बरामद किया है। पुलिस के अलावा ये लोग मोटर साईकिल चोरी करके के अलावा बिहार से असलहो की तस्करी भी करते है। पुलिस अभी आगे भी जांच पड़ताल कर रही है।


एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह अपनी टीम के संदिग्ध अपराधी की तलाश में खुदौली बनविहार रोड पर थे इसी समय मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि कलापुर सरपतहिया के तरफ से दो मोटरसाइकिल से 04 बदमाश चोरी के मोटर साइकिल के साथ असलहा सहित मैनुद्दीनपुर की तरफ होते हुए खेतासराय से दीदारगंज जाने वाले है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मैनुद्दीनपुर तिराहा पहुचे तो पूर्व सूचना के अनुसार प्रभारी क्राइमब्रांच स्वाट टीम 0नि शशिचन्द्र चौधरी मय टीम के मिले को साथ लेकर आने जाने वालों की चेकिंग करना सुरु कर दिये, थोडी देर बाद दो मोटरसाइकिल पर 4 व्यक्ति आते दिखायी दिये जो पुलिस टीम को अचानक देखकर घबडाकर पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर कर दिया, फायर से अपने को बचाते हुए पुलिस टीम द्वारा समय 12.30 बजे एक बारगी दबिश देकर मोटरसाइकिल सहित चारों व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी कर पकड लिया गया पकडे गये चारो बदमाशों से पूछा गया कि तमंचा खोखा कारतूस मोटर साइकिल का कागजात प्रमाण पत्र है तो चारों बताये कि हमलोग तमंचा कारतूस को बिहार से कमदाम पर खरीद कर महंगे दाम पर विक्री करते है तथा मोटर साइकिलों को जगहजगह से चोरी करके इकट्ठा करके छिपाकर रखते है और ग्राहक तलाश कर विक्री करते है और बताये कि कुछ मोटरसाइकिल जो पहले से चुरायें है छुपाकर महडौरा गुजरवाल माईनर के पास रखे है चलकर बरामद करा सकते है, अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य 05 मोटसाइकिलें और बरामद की गयी तथा दिनांक 12.5.2017 को सिकरारा थाना क्षेत्र मार्केट चेकिंग के दौरान डिस्कवर UP 62 AB 0612 छोडकर भाग गये थे मौके पर पकडे नही गये
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.     नीरज यादव पुत्र नान्हू यादव ग्राम उरुडी कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर
2.     अनुराग गोस्वामी पुत्र स्व0 लोकनाथ गोस्वामी ग्राम उरुडी पहाडपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर
3.     सुरेश यादव पुत्र रामजीत यादव ग्राम उरुडी कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर
4.     अम्बुज सोनी पुत्र राममूर्ति सोनी ग्राम पौधन रामपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर
बरामदगी का विवरण
1.  02 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 2 खोखा कारतूस
2.      03 अदद मोबाइल 4150 रुपया नगद
3.      1 अदद पैसन प्रो0 UP44 AE 7186 0नं HA10ECBGC03688,चे0नं0 MBLHA10EUBGC0160
4.      1 अदद स्पेलेन्डर प्रो0 UP 35 AB 3931 इं0नं0 HA10ENCHM00832, चे0नं0 खुरचा हुआ
5.      1 अदद पल्सर UP 42 AF 6939, इं0नंBHGBSB64830, चे0नंMD20HDHZZSCB38451
6.      1 अदद स्पलेन्डर UP 44 L 8387, इं0नं0 07J1SE38042,चे0नं0 07J0F08658
7.      1 अदद स्पलेन्डर सुपर UP 44 L 0589, इं0नं0 AJ05ECC9H01818, चे0नं0 MBI JA05EKC9H01992
8.      1 अदद सुपर स्पलेन्डर UP 44 N 3784, इं0नं0 ja05ece9c02117,चे0नं0 MDLJA05EME9C03453
9.      1 अदद बजाज UP 62 L 1072, इं0नं0 DVMBMB93486,चे0नं0 DUCBMC36654
10.  दिनांक 12.5.2017 को सिकरारा थाना क्षेत्र मार्केट चेकिंग के दौरान डिस्कवर UP 62 AB 0612 छोडकर भाग गये थे मौके पर पकडे नही गये

Related

news 4454875007442379472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item