दहशत में जी रहा पीड़ित परिवार, बेखौफ घूम रहे दबंग
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_789.html
जौनपुर।
जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के भिदूना गांव में बीते 23 मई को भूमि विवाद
को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी। घटना में एक पक्ष से राजेन्द्र
प्रसाद को गम्भीर चोटें आयी हैं। घटना के बाद पुलिस ने 3 नामजद एवं 1
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली और एक पखवारे
बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से पीड़ित
परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है। पीड़ित का कहना है कि दबंग किस्म के
लोग बेखौफ घूम रहे हैं और आये दिन धमकियां भी दे रहे हैं। पीड़ित ने आला
अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाते हुये शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।