बाइक की डिग्गी से पचास हजार चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_781.html
चुनार (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेवा इंटर कालेज के प्रवक्ता वीरेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र स्व0 बद्री लाल श्रीवास्तव ने एसबीआई से पैसा निकालकर अपने बाइक की डिग्गी में रखा। उन्होने जमुई जाकर पुलिस चैकी के पास पश्चिम तरफ बाइक को खड़ा किया। उसके बाद उन्होने मोबाइल की दुकान पर चले गये। फिर उन्होने अपने बाइक के पास देखा बाइक की अगला चक्का पंचर था। वह तुरंत बाइक लेकर पंचर बनाने की दुकान पर चले गये। उस वक्त बाइक में पैसा था पंचर बनवाने तक चाबी आगे लगी हुई थी। पंचर बनाते वक्त उनका ध्यान दूसरी तरफ था दो लड़के उनके बाइक के पास खड़े थे और बाइक की चाबी डिग्गी में लगा हुआ था। वह देखकर घबरा गये मेरी चाबी तो हैंडल में लगी हुई थी। जब देखा तो उसमें से पैसा गायब था। उन्होने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।