भारत की जीत के लिए मंदिरो में हो रहा है भजन - कीर्तन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_773.html
जौनपुर। आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाईनल क्रिकेट मैच में इण्डिया को जीत दिलाने के लिए मंदिरो में क्रिकेट प्रेमियों ने पूंजापाठ शुरू कर दिया है। नगर के मैहर देवी मंदिर में भोजपुरी भजन गायक आशीष पाठक अपने साथियों के साथ मां के दरबार में हाजिरी लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने की प्रार्थना कर रहे है। सभी ने मां से प्रार्थना किया कि जिस तरह से श्रीलंका को बुरी तरह से हराया था उसी तरह से पकिस्तान को एक बार फिर रौद कर चैंपियन भारत बने।