सांसद प्रतिनिधि ने सदन की गरिमा को किया तार तार, अधिकारियो ने किया नजर अंदाज
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_742.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री व जौनपुर की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में आज जिला योजना की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्माति से 6 अरब 24 करोड़ 29 लाख रूपये का बजट अनुमोदित करके शासन को भेजा गया। इस बैठक में कई गैर सदस्यो ने भाग लिया ही साथ में ये लोग विधायको की कुर्सियों पर आसन जमा लिया।
इस बैठक में सबसे नम्बर वन निकले मछलीशहर के सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्र पटेल। ये इस बैठक के सदस्य भी नही है इसके बाद भी दाहिने तरफ की पहली कुर्शी पर बैठकर बैठक में भाग लिया। जब यह चेयर विधायक के लिए लगायी गयी। सांसद प्रतिनिधि द्वारा अवैध रूप से बैठक में भाग लेना और विधायक की चेयर पर बैठना भले ही सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियो और प्रशासनिक अफसरो ने भले ही अनदेखा कर दिया लेकिन आम जनता में खुब चर्चा होती रही है।
इस बैठक के लिए मेन लाईन में बैठक की अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी उनके बगल में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव, सांसद मछलीशहर ,सांसद जौनपुर और जिलाधिकारी के चेयर लगी हुई थी। इसके बाद दाहिने तरफ की चेयर विधायको और अन्य सदस्यो के लिए लगायी गयी थी। लेकिन इस तरफ की पहली कुर्सी पर मछलीशहर के सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्र पटेल ने कब्जा करके बैठ गये। उनके बगल में जौनपुर के सांसद केपी सिंह के न रहने पर बैठक में शामिल होने गये उनके प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर बैठे, उनके बगल में जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव बैठ, उनके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री व मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव बैठे थे, उसके बाद जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह बैठे थे। उसके बाद अन्य सदस्य विराज मान रहे। बाये साईड में केराकत विधायक दिनेश चैधरी बैठे थे। उनके बाद से अधिकारियो की जमात बैठी थी।
वेगैर सदस्य के बैठक में शामिल हुए और विधायक की कुर्सी पर कब्जा करके बैठना सांसद प्रतिनिधि का यह कारनामा चर्चाओ का विषय बना रहा। इस मामले पर कई भाजपा नेताओ से बात किया गया तो सभी ने नाम न छापने की बात कहकर कहा कि ये लोग दूसरी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए है उन्हे शिष्टाचार का पता ही नही है। यही लोग बीजेपी की साख पर बट्टा लगा रहे है।
इस बैठक में सबसे नम्बर वन निकले मछलीशहर के सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्र पटेल। ये इस बैठक के सदस्य भी नही है इसके बाद भी दाहिने तरफ की पहली कुर्शी पर बैठकर बैठक में भाग लिया। जब यह चेयर विधायक के लिए लगायी गयी। सांसद प्रतिनिधि द्वारा अवैध रूप से बैठक में भाग लेना और विधायक की चेयर पर बैठना भले ही सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियो और प्रशासनिक अफसरो ने भले ही अनदेखा कर दिया लेकिन आम जनता में खुब चर्चा होती रही है।
इस बैठक के लिए मेन लाईन में बैठक की अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी उनके बगल में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव, सांसद मछलीशहर ,सांसद जौनपुर और जिलाधिकारी के चेयर लगी हुई थी। इसके बाद दाहिने तरफ की चेयर विधायको और अन्य सदस्यो के लिए लगायी गयी थी। लेकिन इस तरफ की पहली कुर्सी पर मछलीशहर के सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्र पटेल ने कब्जा करके बैठ गये। उनके बगल में जौनपुर के सांसद केपी सिंह के न रहने पर बैठक में शामिल होने गये उनके प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर बैठे, उनके बगल में जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव बैठ, उनके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री व मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव बैठे थे, उसके बाद जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह बैठे थे। उसके बाद अन्य सदस्य विराज मान रहे। बाये साईड में केराकत विधायक दिनेश चैधरी बैठे थे। उनके बाद से अधिकारियो की जमात बैठी थी।
वेगैर सदस्य के बैठक में शामिल हुए और विधायक की कुर्सी पर कब्जा करके बैठना सांसद प्रतिनिधि का यह कारनामा चर्चाओ का विषय बना रहा। इस मामले पर कई भाजपा नेताओ से बात किया गया तो सभी ने नाम न छापने की बात कहकर कहा कि ये लोग दूसरी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए है उन्हे शिष्टाचार का पता ही नही है। यही लोग बीजेपी की साख पर बट्टा लगा रहे है।