ट्रक का टायर फटने से दो घायल

गौराबादशाहुपर (जौनपुर)  स्थानीय कस्बा अन्तर्गत बारी मोड पर हुई एक दुर्घटना में चाय की दुकान पर बैठे दो लोग उस वक्त घायल हो गये जब उनके बगल से गुजर रही दस पहियो वाली ट्रक का टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। स्थानीय चिकित्सक के यहां घायलों का उपचार करवाया गया।
              गौराबादशाहपुर कस्बे में बारी मोड पर स्थित चाय की दुकान पर दोपहर में परउवां निवासी खुरचुन चाय पी रहा था तभी जौनपुर से आजमगढ की तरफ जा रही ट्रक का पीछे के बायी तरफ का टायर तेज आवाज के साथ फट गया। तेज धमाके तथा टायर के टुकडे लगने से खुरचुन के पैर में चोटें आयी और वह घायल हो गया। वही ट्रक के बगल से गुजर रही कस्बा निवासी आशा देवी भी धमाके की वजह से  उछल कर चाय की दुकान में जा गिरी और उसके सर में चोटें आयी। तेज धमाके की वजह से कई लोग इधर उधर घबराकर भाग खडे हुुये। हालांकि ट्रक ड्राईवर ने गाडी को लहराने से बचाते हुये आगे बढा ले गया जिसकी वजह से कोई बडा हादसा नही हुआ। घटना में घायल लोगों का उपचार गौराबादशाहपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां करवाया गया। 

Related

news 1047285244799154544

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item