जेसीआई शाहगंज सिटी ने किया मदर एण्ड चाइल्ड केयर कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_733.html
जौनपुर।
मां को गर्भावस्था में हर समय आपने आप पर विशेष ध्यान देना चाहिये। विशेष
तौर पर खान-पान पर इसके साथ ही 9 महीने में अपने चिकित्सक से कम से कम 5
बार अपनी जांच करानी चाहिये। सावधानी को ध्यान में रखते हुये सफर कम करना
चाहिये। वजन भरा सामान नहीं उठाना चाहिये। ऊंची हील की सैंडिल नहीं पहननी
चाहिये। उक्त बातें जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा बुधवार को स्थानीय नगर के
पक्का पोखरा स्थित एक अस्पताल में आयोजित मदर एण्ड चाइल्ड केयर कार्यक्रम
के अंतर्गत ‘स्पर्श’ हाउ टू केयर योर सेल्फ ड्यूरिंग प्रिग्नेंसी में कही।
उन्होंने जेसीआई अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्र व प्रोग्राम डायरेक्टर जेसीरेट
डा. अनामिका मिश्रा को इस आयोजन को सूर्या हास्पिटल में कराने के लिये
धन्यवाद ज्ञापित करते हुये जेसीआई शाहगज सिटी के कार्यों की सराहना किया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता मिश्रा व
विशिष्ट अतिथि डा. तारिक शेख व मुख्य वक्ता डा. रूचि मिश्रा द्वारा बेस्ट
परफार्मेंस के लिये सरिता मिश्र को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन
जेसीरेट डा. अनामिका मिश्रा व आनंद वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अन्त
में अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने आभार प्रदर्शन करते हुये हास्पिटल के प्रबंधक
डा. सुधाकर मिश्र व डा. रूचि मिश्र को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जेसी दीपक
सिंह, बब्लू, डा. अजीम, गुड़िया, एएनम काजल सहित तमाम पदाधिकारी, गणमान्य
लोग उपस्थित रहे।